डेली खबर टीवी, जालंधर: वार्ड नंबर 28 के अंतर्गत आते मखदूमपुरा और धोबी मोहल्ला में लम्बे समय से चल रही बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान सोनू चड्ढा ने खुद मौके पर खड़े होकर करवाया। सोनू चड्ढा के अनुरोध पर बिजली विभाग के एसडी और जेई मौके पर पहुंचे और लोगों को बिजली से जुडी जो भी दिक्कतें थी उन्हें ठीक करवाया गया। इसके लिए वार्डवासियों ने सोनू चड्ढा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो काम काफी समय से रुके हुए थे। सोनू चड्ढा ने कुछ दिनों में ही करवा दिए।


