आज जालंधर में एंटी क्राईम एंटी करप्शन ( नीती आयोग ) ऐसोसिएशन की तरफ से 140वां मासिक राशन वितरण का आयोजन किया गया जिसमें 51 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बाबा लखबीर सिंह जी मुखी तरुणा दल ने शिरकत की सोसाईटी के प्रधान सरदार सुरिंद्र सिंह कैरों ने मुख्य अतिथि का सिरोपा डालकर कर स्वागत किया इस मौके पर मुख्य अतिथि बाबा लखबीर सिंह जी ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैसे तो यह कार्य सरकारों ने करने होते हैं मगर आप जैसी समाज सेवी संस्थाएं इस कार्य को करके पुण्य कमा रही है ।

इस मौके पर बाबा जी ने प्रधान कैरों को जन्म दिन की बधाई भी दी हरविंद्र सिंह चिटकारा ने कहा कि यह संस्था ना केवल राशन वितरण करती है उसके इलावा भी जरूरतमंद लड़कियों की शादी, मैडीकल कैम्प तथा बच्चों को स्टेशनरी देने जैसे परोपकार के कार्य भी करती हैं मंच संचालन यश पाल सफरी ने बाखुबी निभाया कार्यक्रम के अंत में प्रधान सुरिंद्र सिंह कैरों ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

तथा कहा कि आप जैसे दानी सज्जनों से ही यह संस्था लगातार कार्य कर रही है उन्होंने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में दलजीत सिंह अरोड़ा, जोगिंद्र पाल, सुखविंदर सिंह सोनू,, संजीव मल्होत्रा, राजीव आनंद, रहमत अली, भूपिंद्र कौर खैहड़ा, दविंदर सिंह,, राज रानी, कुम कुम सिंह, बलविंद्र सिंह, सुनील कुमार, दलजीत कौर, रणजीत सिंह, मोहिंद्र सिंह नौगजा, मोनू, डा. विशु शर्मा, डा. राज कुमार, पूषपिंद्र जी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम में सभी राशन लेने वाले परिवारों को एक एक कम्बल भी दिया गया

