श्री राधा कृष्ण भागवत सेवा समिति,रामा मंडी की और से दिनांक 27 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर,रामा मंडी में किया जा रहा है.जिस्में श्री वृन्दावन धाम से पधारे आचार्य श्री जगदीश शास्त्री जी भागवत कथा का गुनगान करेंगे.

इस् उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई और श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल (रजि )द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया है.. संकीर्तन की शुरुआत कुलदीप मेहता और आकाश मल्होत्रा, मिंटू भाखडी, गोबिंद शर्मा, मुनीश भारद्वाज,अमरजीत डोले,ने गुरु वंदना,वैष्णव वंदना से की..

नीरज कोहली,मनीष भारद्वाज और नरिंदर कालिया ने हरे कृष्ण महामंत्र का गुणगान किया मृदंग की सेवा गोबिंद शर्मा ने की और पालकी की सेवा पासी प्रभु जी द्वारा की गई

कुलदीप मेहता जी ने जय गोबिंद जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल कीर्तन करते हुए सभी को हरिनाम की रसदारा से जोड़ा सनी दुआ ने राधे-राधे श्री रमण बिहारी जी, बरसाने वाली राधे भजन का गुणगान कर आए कृष्ण भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया

शिव मंदिर,रामा मंडी से शुरू हुई कलश यात्रा, रामा मंडी क्षेत्र की गलियों से होती हुई वापसी मंदिर में विश्राम हुई.क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा और ठाकुर जी की आरती कर कृष्ण भक्तों का स्वागत किया कलश यात्रा का नेतृत्व श्रीमद भागवत जी के अनुगत में हुआ
अंत में भगवत प्रसाद की भी व्यवस्था भी की गई..
इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण भागवत सेवा समिति के सदस्यो के अलावा कुलदीप मेहता,नीरज कोहली,सनी दुआ,मनीष भारद्वाज,दविंदर भाकरी,इंदुपति दास,नरिंदर कालिया,दीपक शर्मा,पूनम, दीक्षा, किरण, भारती, बबीता, रोशनी, राज रानी, दीपिका, निशा,सविता,बबीता,रीना,कीर्ति,रानी, अरुणा,सुनीता,रंजना,रूपाली, प्रिया, ज्योति, रजनी, पूजा, मनीषा, गीता, नीरू शर्मा,प्रिया,अनीता,नीलम,प्रिया,भावना, मोनिका,रीमा सहित कई कृष्ण भक्त उपस्थित थे.

