जालंधर : ( विजय अटवाल ) : दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व पर गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर में विशाल लंगर लगाया गया मार्किट कमेटी की तरफ से लगाए गए इस लंगर में सुरिंद्र सिंह कैरों , जोगिंद्र पाल शर्मा , साहिल सेठी , यश पाल सफरी , ललित लवली , दलजीत सिंह, संदीप महेन्दरू , अरोड़ा बाबा जी , नवप्रीत , पप्पू , बलविंदर सिंह सूरी तथा अन्य ने सेवाएं दी।

इस मौके पर सुरिंद्र सिंह कैरों ने सभी शहर वासियों को गुरु महाराज जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि दशम पिता ने अपना पूरा परिवार धर्म की खातिर कुर्बान कर दिया दशम पिता ने ही खालसा पंथ की स्थापना की समाज सेवक जोगिंद्र पाल शर्मा ने भी प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरू महाराज ने अपने अंतिम समय में सभी सिख्खो को गुरु ग्रंथ साहिब को ही अपना गुरु मानने का आदेश दिया कुल्चे चने का लंगर राहगीरो को वितरित किया गया






