पंजाब की सियासी खुसर फुसर… क्या AAP हाईकमान की पंजाब में दखलअंदाजियों से नाराज होकर ऑस्ट्रेलिया गए हैं CM भगवंत मान ?*
आम आदमी पार्टी द्वारा निगम के ऊपर के दो पदों के नाम फाइनल किया जा चुके हैं। इनमें सबसे आगे मेयर पद के लिए विनीत धीर का नाम चल रहा है। इसी रेस में अश्विनी अग्रवाल भी शामिल हैं!

जबकि सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कैंट हलके के अधीन आते मॉडल टाउन इलाके के ward 33 से जीती पार्षद अरुणा अरोड़ा का नाम आगे आ रहा है। क्योंकि पार्टी चाहती है कि ऊपर के तीन पदों के लिए एक महिला पार्षद को एडजस्ट किया जाए। पर अमित ढल और एक सिख पार्षद भी इस रेस में शामिल हैं!
वहीं अगर बात डिप्टी मेयर की करें तो आम आदमी पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाई कमान की राय है कि इस पद के लिए किसी दलित नेता का नाम फाइनल किया जाए।
इसके लिए फिलहाल तीन नाम चिन्हित कर लिए गए हैं। चर्चा है कि डिप्टी मेयर के लिए जालंधर नॉर्थ या सेंट्रल हलके के किसी पार्षद को चुना जा सकता है।
परंतु अगर देखा जाए तो फिलहाल जालंधर की कमान वेस्ट हलके के हाथों में ही रहेगी। आम आदमी पार्टी की सरकार में कई मुख्य पद वेस्ट हलके के नेताओं के पास हैं।

वहीं पार्टी के कुछ बड़े नेताओं द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि सी. डिप्टी मेयर का पद जालंधर नॉर्थ के किसी नेता को दिया जाए! परंतु इससे महिला नेता को ऊपर के तीन पदों में एडजस्ट करना मुश्किल हो जाएगा और अगर सीनियर डिप्टी मेयर का पद किसी जनरल कैटेगरी के पुरुष को दिया जाता है तो फिर डिप्टी मेयर पद के लिए महिला या दलित किसी एक कैटेगरी में से फाइनल करना होगा। जोकि आम आदमी पार्टी के लिए कई प्रकार की परेशानियां पैदा कर सकता है।

वहीं चर्चा यह भी है कि आम आदमी पार्टी दलित और महिला वर्ग को एडजस्ट करने के फॉर्मूले से किसी महिला (दलित) पार्षद को डिप्टी मेयर के पद पर तैनात कर सकती है और ऊपर के दो पदों (मेयर और सी. डिप्टी मेयर) के लिए जालंधर वेस्ट और जालंधर नॉर्थ के नेताओं के नाम फाइनल कर लिए जाएं। पर अगर दलित महिला को डिप्टी मेयर बनाया जाता है तो अरुणा अरोड़ा का पत्ता कट सकता है!
अब देखना यह होगा कि आखिर किसकी लॉटरी निकलती है और किसे कांटों भरा मेयर का ताज पहनाया जाता है? और अन्य दो पदों के लिए किस के नाम पर मोहर लगती है?


